ऑन डिमांड लग्जरी कारों की करते थे चोरी,मैकेनिक समेत 6 वाहन चोर गिरफ्तार

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी, वाहन चोरी की सौ से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के सरगना मैकेनिक समेत 7 वाहन चोरों को टीला मोड पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 7 कार बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपित दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पिछले करीब 5 सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दिन में मैकेनिक व डेटिंग-पेटिंग का काम और रात के अंधेरे में वाहन चोरी करते थे। गुरूवार को घटना का खुलासा करते हुए एएसपी/सीओ साहिबाबाद केशव कुमार ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र में वाहन चोरी की फिराक में टीला मोड स्थित लेखा फार्म हाऊस के पास घूम रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो टीमे गठित की गई। थाना प्रभारी रण सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान लेखा फार्म हाऊस के पास स्कॉर्पियो कार को रोका, पुलिस को देख आरोपित गाडी भगने लगे। गाडी नंबर चेक किया गया तो नंबर प्लेट फर्जी पाया गया। एएसपी/सीओ ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर निकिता इंटर कॉलेज के पीछे खाली ग्राउंड से 3 कार व लाल गेट राजकीय अस्पताल के पीछे खाली ग्राउंड से 3 अन्य कार चोरी का बरामद किया गया। बरामद कार दिल्ली क्षेत्र से चोरी की है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान युसुफ उर्फ बब्बू रौनक अली पुत्र महमूद हसन निवासी नूरी सराय संभल, वसीम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम मीरपुर हिन्दू ट्रोनिका सिटी, अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल खलील बी ब्लॉक कबीरनगर वैलकम दिल्ली,राजू पुत्र महावीर निवासी कृष्ण विहार कुटी,मुजाहिद उर्फ ननवा पुत्र स्व: रफीक निवासी रूकनदीन सराय संभल,रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम गौठरा खेकडा बागपत है। गिरोह का मुखिया युसुफ है। जो कि मैकेनिक का काम करता है और अब्दुल कलाम डेटिंग-पेटिंग का काम करता है। बरामद दो स्कॉर्पियो ,दो क्रेटा, आई-10,मारुति वैन,मारुति क्रॉस एवं वाहन खोलने/चोरी करने के उपकरण बरामद किया गया। युसुफ के खिलाफ टीला मोड, इंदिरापुरम व दिल्ली थाने में 29 मुकदमे, वसीम, अब्दुल कलीम, राजू,मुजाहिद,रवि के खिलाफ टीला मोड थाने में दो मुकदमे दर्ज है। उन्होने बताया आरोपित पिछले पांच वर्षो से लगातार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जो कि 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। चोरी की गाडिय़ो को दुसरे क्षेत्र में बेच देते थे। गिरोह का सरगना एवं साथी दिन में मैकेनिक, डेटिंग-पेंटिग का काम करते थे और रात में वाहन चोरी करते थे।