कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक

कमिश्नर मेरठ श्रीमती अनीता सी मेश्राम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर: कमिश्नर मेरठ श्रीमती अनीता सी मेश्राम ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बैठक करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों तथा सीएमओ से गहनता के साथ किये जा रहे कार्यो की समीक्षा में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में इस समय 770 व्यक्ति होम क्वारेन्टीन, 285 फेसिलिटी क्वारेन्टीन, 07 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।
कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल जेपी चिट्टा एवं वीआईआईटी सुन्हेरा में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है तथा एसएसएमजे चिकित्सालय खुर्जा को एल-2 अस्पताल बनाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
जनपद में 102 की 41 एम्बुलेंस, 108 की 40 एम्बुलेंस एवं 04 एएलएस एम्बुलेंस संचालित है, जिसमें से 20 एम्बुलेंस कोविड-19 को समर्पित हैं। आज दिनाँक 09 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे तक 16681 RT-PCR, 8814 Antigen Kits तथा 349 Truenet Machine के माध्यम से टैस्ट कुल 25844 हुए हैं।
विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत 02 से 08 जुलाई तक 426057 घरों का सर्वे किया गया है।जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक कुल 24 मृत्यु हुई हैं। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को फेसिलिटी एलाटमेंट करने की कार्यवाही पूर्ण कराई जा चुकी है।
कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना जिला पुरूष महिला चिकित्सालय, राजकीय महिला चिकित्सालय खुर्जा, संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद एवं 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 05 ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 59 अतिरिक्त पीएचसी, 08 शहरी पीएचसी जिन पर सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है, इसके अलावा 143 पंजीकृत चिकित्सालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना हेतु निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में नोडल अधिकारी श्री अजय चौहान, जयशंकर दुबे, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह, सीडीओ श्री अभिषेक पांडे, आईएएस प्रोबेशनर, एडीएम प्रशासन श्री रवीन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ भवतोष शंखधर, नोडल एसीएमओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।