नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों के बीच मीटिंग का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने नीति आयोग के सदस्य, एम्स के डायरेक्टर, आईसीएमआर के डीजी, दिल्ली के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक की.
गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने 21 जून को लिए गए निर्णय को लागू के करने के काम की समीक्षा की. बैठक में यह स्पष्ट रूप से नोट किया गया कि निर्णय सुचारू रूप से और समय पर लागू किए जा रहे है. कोविड संबंधित कार्यों के लिए जिला स्तरीय टीमों का भी गठन किया गया. बैठक में अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन समेत क्लस्टर एरिया को फिर से निर्धारित करने का काम 26 जून तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही 30 जून तक डोर टू डोर स्वास्थ्य सर्वेक्षण भी पूरा हो जाएगा. यह समय सीमा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तय की थी.