कांग्रेसियों ने की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। योगी सरकार को बर्खास्त करने व प्रदेश अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने के लिए प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी ने एक हजार बसें चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन अब इन बसों को कभी लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा की सीमाओं से आगे नहीं बढने दिया जा रहा है। हजारों मजदूर सड़कों पर पैदल चल रहा है।

अधिकारियों से इसका विरोध जताया तो प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह व प्रदेश अध्यक्ष लल्लू सिंह पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांग्रेसियों ने तत्काल ट्रेनें चलाने, दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की है व राष्टï्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इस दौरान पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, अल्पसंख्यक कमेटी के जिलाध्यक्ष नसीम खान, राजेन्द्र, एहसान अली, मौ.तनवीर, शरीफ अहमद, चौधरी गफ्फार, निसार अहमद, शिबू अहमद, साजिद उल्लाह खां मौजूद रहे।