किसान आंदोलन को लेकर बार्डर पर पुलिस बल तैनात

IN8@पुन्हाना….कृषि कानूनों को लेकर सरकार व किसानों की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद राजस्थान के किसान भी आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली कूच करने लगे हैं। जिसको लेकर पुलिस ने क्षेत्र से लगते हुए बार्डर पर भारी पुलिस की तैनाती कर दी है। शनिवार को फिरोजपुर झिरका से लगते राजस्थान बार्डर पर किसानों का जमावड़ा लग गया था। जिसके बाद रविवार को पुन्हाना उपमंडल के गांव सुनेहड़ा में राजस्थान बार्डर पर भी नाका लगाने के साथ ही पुलिसकर्मियों की तैनात कर दी गई है। बिछौर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। जिसके चलते रविवार को सुनेहड़ा बार्डर पर कुछ किसानों के आने की सूचना मिली थी। जिसको देखते हुए व पुलिस कप्तान नरेंद्र विजारनिया के आदेशानुसार बार्डर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए नाके लगाने के साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात कर दी है।

पूरी सर्तकता के साथ बार्डर पर निगरानी रखी जा रही है। यहां से आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं बार्डर पर आने वाले किसानों को भी किसी प्रकार की अशांती ना फैलाने के लिए समझाया जा रहा है। इसके साथ ही बार्डर पर जाम ना लगे इसका भी पूरा प्रबंध किया गया है। बिछोर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सर्तकता बरतने के साथ ही थाने से लगते हुए सुनेहड़ा-राजस्थान बार्डर पर नाके लगाने के साथ ही पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की कोई घटना ना घट सके।