सुरेंद्र भाटी@ बुलंदशहर गुलावठी, कोरोना संक्रमण काल के दौरान डाक विभाग द्वारा प्रदत्त उत्तम सेवा कार्यों के लिए आज नवदीप सामाजिक विकास संस्था की ओर से संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एसएफ सुल्तानी, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन वर्मा एवं नगर सचिव जयकरण प्रधान, बबलू कंसल, जितेंद्र तेवतिया के द्वारा नगर में डाक विभाग के पोस्ट मास्टर प्रेमचन्द सिंह कोकोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान देने के लिए संस्था पदाधिकारी नगर के पोस्ट आफिस में पहुंचे जहां पोस्ट मास्टर प्रेमचन्द सिंह को माला पहनाकर एवं कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एसएफ सुल्तानी ने कहा कि कोरोना काल में डाककर्मियों के द्वारा अपनी जान का खतरा उठाकर कर्तव्यनिष्ठा से की गई सेवा अनुकरणीय एवं वंदनीय है। आज लोकतंत्र में ऐसी भावना रखकर सेवा देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यकता है।
ऐसे कर्मठ लोगों के प्रोत्साहन व सम्मान के लिए नवदीप संस्था सदैव तत्पर है। इस दौरान सहायक पोस्ट मास्टर मंजू सिरोही, गुरूवचन सिंह, अमित कुमार, भजनलाल, विनोद कुमार रामकुमार, मदन सिंह डाक कर्मियों ने उपस्थित रहकर संस्था के प्रति आभार भी व्यक्त किया।