कोरोना की रोकथाम के लिए फिर से घर घर चलाया जायेगा सर्विलांस अभियान


सुरेन्द्र भाटी बुलन्दशहर
जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विस्तृत रूप से स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में संक्रमण की रोकथाम के लिए एक बार फिर से विशेष सर्विलांस अभियान करके उसके तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया जाये। सर्वे के अन्तर्गत गंभीर एवं लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के संबंध में सूची तैयार करने हेतु रजिस्टर बनाया जाये तथा संबंधित परिवार के किसी सदस्य/मुखिया के हस्ताक्षर भी लिए जाएँ कि उन्होंने सूचना छुपाया नहीं है और सही सही सूचना दी है ।
इसके साथ ही साथ कोविड लक्षणयुक्त व्यक्तियों , जो बुख़ार , खाँसी , साँस में दिक़्क़त वाले हैं , उनकी भी सूची बनाया जाए । लम्बी बीमारी और लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची बनाक़र बाद में उसका फ़ॉलो अप की कार्यवाही, जैसे आशा द्वारा उनके स्वास्थ्य की निगरानी करना, सैम्पल लेकर टेस्ट करना, स्वास्थ्य बिगरने पर तुरंत इलाज करना आदि करने से जहां एक तरफ़ संक्रमण होने से बचेगा , वहीं दूसरी तरफ़ मृत्यु भी कम होगी । साथ ही संदिग्ध लोगों का एंटीजन, आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। बुजुर्ग व्यक्तियों की प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य जांच करायी जाये। बैठक में सीएमओ डाॅ0 भवतोष शंखधर सहित स्वास्थ्य विभाग के कुछ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।