कोरोना के खिलाफ जिलाधिकारी ने उठाया बड़ा कदम

-21 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू, आवाजाही पर पूर्ण रूप से रहेगी रोक

IN8@ गाजियाबाद। जिले में बढ रहें कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जिले के 21 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेक्टर स्कीम लागू कर दी है। सेक्टर स्कीम लागू होने के बाद इन क्षेत्रों से लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। सेक्टर स्कीम को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी सेक्टरों में तीन-तीन मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है जो राउंड-द-क्लॉक ड्यूटी देंगे। इसके साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन आवश्यक वस्तुओं समेत दवाओं व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करा रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूर्व में वैशाली, लोनी व खोड़ा में सेक्टर स्कीम लागू की गई थी। इसके बेहतर परिणाम सामने आए थे। अब जिन क्षेत्रों में कोरोना के अधिक मरीज हैं और उनसे संक्रमण फैलने का खतरा है के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की संस्तुति पर इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया था।
सभी 21 क्षेत्रों में एक मजिस्ट्रेट, एक पुलिस अधिकारी, एक चिकित्साधिकारी और आपूर्ति विभाग के क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी शामिल किए जाएंगे। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई का काम सामूहिक रूप से सघन सैनिटाइजेशन के बाद वितरित कराया जाएगा। इन सभी क्षेत्रों में सब्जी, दूध, किराना, दवाओं की डोर स्टैप व्यवस्था कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के अंदर व बाहर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और मास्क न लगाने वाले 267 लोगों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है।