IN8@जींद… पढऩे और आगे बढऩे के चाहवान विद्यार्थियों ने पूरी सजगता के साथ कोरोना को दरकिनार कर यूटीडी परीक्षाओं में जमकर भागेदारी की। इसके नतीजन सीआरएस विश्वविद्यालय से जुड़े 15 कॉलेजों के लगभग 95 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजबीर सिंह सौलंकी और अन्य टीमों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थी तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षाएं दें, किसी प्रकार के दबाव में परीक्षा में ना बैठे।
विद्यार्थियों को चाहिए कि वह बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी करें। सौलंकी ने शिक्षकों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों को हिदायत दी कि वह परीक्षाओं को उचित तरीके से करवाएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र अधीक्षकों, उप अधीक्षक तथा निरीक्षकों से पूरी निष्ठा पूर्वक परीक्षा ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए प्रतिबंध है। परीक्षा को निष्पक्ष करवाने के लिए पूरे इंतजाम किए हुए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं है और न ही किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण। सीआरएसयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश बंसल ने बताया कि विश्वविद्यालय सहित 16 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। विश्वविद्यालय से संबंधित जिन 15 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाये गये है, उनमें 95 प्रतिशत के लगभग बच्चों ने परीक्षाएं दी हैं। किस कॉलेज में कोई केस बना है, इस रिपोर्ट के बारे में बुधवार को ही बता पायेेंगे।