कोरोना वायरस: जनता से अपील घरों से बाहर न निकलें

सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर : जनपद पुलिस द्वारा लगातार आमजन को कोरोना वायरस के फैलने की संक्रमणता की गम्भीरता व परिणाम एवं सावधानियों से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले। अत्यन्त अपरिहार्य आवश्यकता की स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए। अपील- जनपदवासियों से अपेक्षा की जाती है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए नियमों का अक्षरशः पालन एवं पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें। 12 जून तक लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
1- जनपद पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों/शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों/शोरूम एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 1480 अभियोग पंजीकृत किए गये है जिनमें 4713 अभियुक्तों को नामित किया गया है।
2- जनपद में 18,723 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है।
3- जनपद पुलिस द्वारा कुल 13,37,800 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है।
4- जनपद पुलिस द्वारा कुल 714 वाहनों को सीज किया गया है।
5- जनपद में विभिन्न चौराहों/मार्गों पर 110 बैरियर/नाके स्थापित है।
6- आक्समिक सेवाओं के लिए 12,328 वाहन परमिट किए गए है।