डीएम-एसएसपी ने बॉर्डर क्षेत्र,मंदिर क्षेत्रों में किया निरीक्षण

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते कोरोना संक्रमण से जिले के लोगों को सुरक्षित करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेेय एवं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बॉर्डर क्षेत्र से लेकर मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को मौके पर निर्देश दिए। डीएम एवं एसएसपी  ने संयुक्त रूप से यूपी गेट,बॉर्डर,लोनी बॉर्डर समेत अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार ङ्क्षसंह,एसपी सिटी मनीष मिश्रा,सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन आदि की मौजूदगी में निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। यूपी गेट, मोहन नगर,न्यू बस अड्डा, ईटीसी तथा अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इसके अलावा धार्मिक स्थलों का निरीक्षण करते हुए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा अन्य प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ट्रैफिक व्यवस्था के तहत पूर्ण रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कंटेनमेंट जोन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि वहां पर रोजमर्रा खाद्य सामग्री सरलता के साथ उपलब्ध रहे इसके लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कंटेंटमेंट जोन में जो प्रतिबंधित किया गया है उसका शक्ति के साथ पालन कराया जाए। उन्होंने लोगों से वार्ता कर जागरूक करते हुए कहा कि सभी नागरिक बाहर निकलते हुए चेहरे पर मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें तथा प्रत्येक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहे।