चोरी व लूट में वांछित आरोपित गिरफ्तार

अवैध चाकू, डीएम व 250 रुपये की नकदी बरामद
दीपक वर्मा@ शामली। आदर्श मंडी पुलिस ने लूट व नकबजनी के मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध चाकू, डीएल व नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर पुलिस वांछित चल रहे आरोपितों की धरपकड के लिए अभियान चला रही है। सोमवार को आदर्श मंडी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद लूट व नकबजनी के मामले में वांछित एक आरोपी कमल हसन पुत्र अजमुद्दीन निवासी मौ. प्रतापनगर कस्बा बनत को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कपिल गौतम ने बताया कि 2 मार्च को गांव जलालपुर में रामपाल पुत्र शोभाराम के घर से अज्ञात चोरों ने भैंस व कटडा चोरी कर लिया था। रामपाल ने आदर्श मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा 18 मार्च को बनत से गोहरपुर जाने वाले रास्ते में रोहित मलिक पुत्र महेश मलिक निवासी गोहरपुर व उसके साथी के साथ अज्ञात बदमाशों ने 6500 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि लूट लिए थे जिसके संबंध में रोहित ने भी आदर्श मंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच पडताल में इन घटनाओं में अखिलेश, इंतजार, कमल हसन व छिन्नू उर्फ सागर के नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस ने अखिलेश व इंतजार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिनके कब्जे से लूट का मोबाइल व नकदी बरामद हुई थी जबकि कमल हसन व छिन्नू उर्फ सागर पुलिस की पकड से बाहर थे। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद घटना में वांछित कमल हसन को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक अवैध चाकू, लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस तथा 250 रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि उक्त नकदी चोरी किए गए पशुओं के बेचने से मिली धनराशि में उसके हिस्से में आयी है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।