संवाददाता@ गुरुग्राम : हरियाणा प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुग्राम प्रदेश का हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। यहां पर लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। 30 अप्रैल तक जहां गुरुग्राम में 57 मरीज पाए गए थे, वहीं गत 7 दिनों में 1100 से अधिक मामले सामने से प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया। कोरोना मरीजों के मामले में गुरुग्राम पहले व फरीदाबाद दूसरे नंबर है। गुरुग्राम में गत 29 मई को 115, 30 मई को 157, 31 मई को 97 एक जून को 129, 2 जून को रिकॉर्ड 160, 3 जून को 132, 4 जून को 213, 5 जून को 153, 6 जून को 129, 7 जून को 230 मामले सामने आए। जबकि 8 जून को 12 घंटे में 89 मामले सामने आए थे। 8 जून तक कुल मरीजों का आंकड़ा 2011 तक पहुंच गया, जिनमें से एक्टिव मामले 1554 और डिस्चार्ज होने वाले 451 हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहरवासी सहमा हुआ दिखाई दे रहा है। दिल्ली से सटी साईबर सिटी को प्रदेश की आर्थिक राजधानी के रुप में जाना जाता है। हजारों की संख्या में मौजूद कंपनियों में लाखों की संख्या में श्रमिक कार्य करते हैं। गत दिनों लॉकडाउन के कारण सभी कंपनियां बंद थी। उत्पादन न होने से जहां कंपनियों को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई, वहीं प्रवासी श्रमिकों ने भी अपने गृह प्रदेशों की ओर पलायन करना शुरु कर दिया था। जून माह में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुग्राम में सैंपलिंग की रफ्तार दोगुणी कर दी है।
Related Posts

अवैध रूप से बनी आधा दर्जन दुकानों को किया ध्वस्त
IN8@गुरुग्राम….नगर निगम गुरुग्राम निगम की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने के प्रति गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है।…

मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार
IN8@गुरुग्राम…..जिले में हथियार सप्लाई करने राजस्थान से आए दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच मानेसर की टीम ने मुठभेड़ के बाद…

अधिक दामों पर शराब बेचने का आरोप एसडीएम को दी लिखित शिकायत
IN8@तावडू… लॉकडाउन में दुकानदारों को राहत मिलने के दिशा निर्देशों के बाद जहां शहर के दुकानें सम-विषम से खुल गई…