कैराना के भ्रमण पर पहुंचे नोडल अधिकारी आरपी सिंह
साफ-सफाई पर दिखे संतुष्ट, लोगों को जागरूक करने को कहा
दीपक वर्मा@ कैराना। शासन द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कैराना क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगरपालिका में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम की व्यवस्था तथा विभिन्न मोहल्लों में साफ-सफाई का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने कोरोना ही नहीं, बल्कि बरसात में अन्य संक्रमण फैलने से रोकने के भी निर्देश दिए हैं।
शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी एवं शुगर फेडरेशन के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेंद्र प्रसाद सिंह भ्रमण कार्यक्रम पर कैराना पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औषद्यि कक्ष, ओपीडी, इमरजेंसी आदि कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नोडल अधिकारी ने अस्पताल में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। साफ-सफाई भी देखी गई। इसके बाद नोडल अधिकारी नगरपालिका कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्हें सैनिटाइजर की डेस्क लगी हुई मिली। पूछने पर बताया कि किसी भी व्यक्ति को बगैर थर्मल स्कैनिंग और हाथों को सैनिटाइजर किए बिना अंदर नहीं जाने दिया जाता है। उन्होंने नगरपालिका में अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। नोडल अधिकारी ने मोहल्ला आलदरम्यान व मोहल्ला खैलकलां में इमाम गेट पुलिस चैकी के निकट सड़कों एवं नालियों में सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे नगरपालिका की साफ-सफाई पर संतुष्ट नजर आए। उन्होंने नगरपालिका द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने की पहल की प्रशंसा भी की। नोडल अधिकारी ने कहा कि सफाई अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 ही नहीं, बल्कि बरसात के मौसम में अन्य संक्रमण को भी फैलने से रोकना होगा। कूड़े का निस्तारण समय पर किया जाए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर निरीक्षण करें। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को कोरोना के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें। इस दौरान एसडीएम उद्भव त्रिपाठी, नगरपालिका में चेयरमैन हाजी अनवर हसन, ईओ हेमराज सिंह पुंडीर, स्वच्छ भारत मिशन लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।