लॉकडाउन में यूपी-हरियाणा बॉर्डर सील

बेवजह वाहनों के आवागमन पर पुलिस ने लगाई रोक

माल वाहक वाहनों को जाने की दी अनुमति
संवाददाता@ कैराना। लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए यूपी-हरियाणा बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस ने बेवजह वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। बॉर्डर से केवल उन्हीं वाहनों को आवागमन की अनुमति दी गई है, जो माल वाहक हैं या फिर अनुमति वाले तथा इमरजेंसी की स्थिति में जाने दिया जा रहा है।
प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है। लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस द्वारा यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर सील लगा दी है। बॉर्डर पर पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं तथा लॉकडाउन में बेवजह लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस दौरान पुलिस ने बॉर्डर से ही वाहनों को वापस भेज दिया। पुलिस ने ऐसे वाहनों के आवागमन को अनुमति दी, जो माल वाहक हैं। इसके अलावा किसी वाहन के पास अनुमति हों या फिर इमरजेंसी की स्थिति में किसी को जाना पड़ रहा हो। उधर, पुलिस द्वारा वाहनों के बेवजह आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद हरियाणा से यूपी की ओर लोग पैदल बॉर्डर पार करते हुए भी नजर आए।