सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर के चोला चौकी के गांव पचौता में बीती रात चोरी छिपे जंगल में जेसीबी और करीब 20 ट्रैक्टरों से जंगल में मिट्टी अवैध खनन करते पकड़ा|
जानकारी के अनुसार चोला चौकी क्षेत्र के गांव पचौता में अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी दीपक कुमार को गांव के एक मुखबिर द्वारा सुचना दी गई|की गांव पचौता के जंगल में अवैध खनन चल रहा है|
सुचना पर मोके पर पहुचे खनन अधिकारी तो देखा कि वहां मोके पर कई जेसीबी और काफी ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खोदकर खनन कर रहे हैं|खनन अधिकारी की छापेमारी की सुचना मिलते ही मोके का फायदा उठाते हुए ट्रेक्टर ड्राइवर अपने अपने ट्रेक्टर लेकर भाग गए| मोके पर एक जेसीबी एक ट्रैक्टर पकड़कर जप्त कर लिए गए|
खनन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा आज अवैध खनन की सुचना पर छापेमारी की गयी थी| जिसमे एक जे सी बी व एक ट्रेक्टर को जप्त किया गया है|
और यहां पर पुलिस की मिलीभगत सी खनन चल रहा था| उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी|