गर्मी से लोग हो रहे परेशान

  • दो-तीन दिन से पड रही भीषण गर्मी
  • तापमान में परिवर्तन से बुखार से पीडित मरीजों की संख्या बढी

दीपक वर्मा@शामली। पिछले दिनों हुई बरसात के चलते तापमान में आई गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली थी लेकिन दो-तीन दिन से गर्मी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा रखा है। गर्मी के कारण आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है, लोग पसीना-पसीना नजर आ रहे हैं। वहीं इस मौसम में लोगांे में नजला जुकाम व बुखार की शिकायतें भी बढती जा रही हैं। बुखार से पीडित लोग सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार करा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सितम्बर का महीना शुरू हो गया है लेकिन गर्मी का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। पिछले दिनों कई बार हुई तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली थी लेकिन दो-तीन दिन से गर्मी से एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा रखा है। गर्मी का आलम यह है कि लोगांे को पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा है। लोग घर से बाहर निकलने से पहले सिर व मुंह को ढककर जा रहे हैं। तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। बरसात के कारण गिरे तापमान के चलते लोगों ने घरों में लगे एसी व कूलरों का चलाना बंद कर दिया था लेकिन दो दिनों से गर्मी के कारण लोग एसी व कूलर चलाने पर मजबूर हो गए हैं जो उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर डाल रहा है जिससे लोग नजला जुकाम व बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इस समय बुखार का सबसे ज्यादा प्रकोप चल रहा है जिसके कारण मरीजों की सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां लाइन लगी हुई है। चिकित्सक भी लोगों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने एसी व कूलर का प्रयोग बंद करने की भी सलाह दी है। उनका कहना है कि मौसम में हो रहे परिवर्तन से बीमारियां बढ रही हैं, इसलिए इस मौसम में विशेष ध्यान रखना चाहिए। शरीर की इम्युनिटी बढाने के लिए काढे का सेवन करना चाहिए।