IN8@ हिसार, : सातरोड में साढ़े 9 एकड़ में बन रहे स्वर्णजयंती पार्क दिल्ली रोड से हिसार में एंट्री का मुख्य आकर्षण होगा। यह पार्क शहर की सुंदरता, सादगी और खुबसूरती का प्रतीक बनेगा। इस पार्क को उच्च स्तर का बनाने में नगर निगम के अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार को गुरूग्राम से सीपीडब्ल्यूडी के हॉटिकल्चर के रिटायर्ड एक्सईएन अर्जुन प्रसाद व बलबीर सिंह पवार की टीम ने स्वर्णजयंती पार्क का दौरा किया। चीफ इंजीनियर रामजीलाल की मौजूदगी में दो घंटे का समय रिटायर्ड अधिकारियों की टीम ने पार्क में बिताया और हर पहलू पर गंभीरता से मंथन किया। पार्क में देश और विदेश की 20 वैरायटी के पौधे लगाये जायेंगे। पार्क के किस हिस्से में कौन से पौधे लगेंगे और वह कितने आकर्षक होंगे। इसको लेकर विस्तार से चर्चा की गई। रिटायर्ड एक्सईएन अर्जुन सिंह व बलबीर प्रसाद ने विभिन्न विदेशी और देशी वैरायटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एक्सईएन संदीप सिहाग, एसडीओ सुनील लांबा व जेई गंगाधर आदि मौजूद रहे। चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने ठेकेदार को जल्द से जल्द पार्क बनाने के आदेश दिये।
दिल्ली रोड से हिसार में एंट्री का मुख्य आकर्षण होगा यह पार्क : रामजी लाल:चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने बताया कि सातरोड में साढ़े 9 एकड़ में 2 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से स्वर्णजयंती पार्क का निर्माण किया जा रहा है। यह पार्क दिल्ली रोड से हिसार में एंट्री का मुख्य आकर्षण होगा। पार्क को उच्चस्तर का बनाया जाएगा। जहां सुंदरता, सादगी और खुबसूरती के साथ विभिन्न प्रकार की सुविधाएं शहरवासियों को मिलेगी। ठेकेदार को आदेश दिये है कि जल्द से जल्द पार्क का निर्माण कार्य पूरा करें।