गैंगेस्टर का वांछित गौतस्कर गिरफ्तार

नौ माह से था फरार, हत्या व डकैती के दस मुकदमे हैं दर्ज
संवाददाता@ थानाभवन। पिछले नौ माह से गोतस्करी के मामले में फरार चल रहे गैंगेस्टर के वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने आरोपी का चालान का कोर्ट में पेश कर दिया, जिसके बाद उसे जेल भेेज दिया गया।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने जानकारी देकर बताया कि नौ माह पहले क्षेत्र के गांव भैंसानी इस्लामपुर के जंगल में पुलिस को एक खेत में गौतस्करी चलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची ने छापा मारा तो सभी आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे। जांच के दौरान इस मामले में तौहिद पुत्र असलूफ, गुल्लू, मेहराज, नौशाद निवासी भैसानी इस्लामपुर व इश्तेकार निवासी मसावी का नाम सामने आया था। अब तक पुलिस इस मामले में गुल्लू, मेहराज, इश्तेकार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साथ ही फरार आरोपी तौहिद पर गौतस्करी, बाबरी में लूट, थानाभवन क्षेत्र में हत्या सहित दस मुकदमें दर्ज हैं और वह पिछले नौ माह से फरार चल रहा था। शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि आरोपी तौहिद जंगल के रास्ते अपने घर जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने तौहिद को घर के समीप से ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में एक आरोपी नौशाद फरार चल रहा है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।