ग्वालपहाड़ी में अवैध कॉलोनाईजेशन के खिलाफ निगम की कार्रवाई

IN8@गुरुग्राम…. नगर निगम गुरुग्राम के क्षेत्र में अवैध कॉलोनाईजेशन के खिलाफ इनफोर्समैट टीमों द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को ग्वाल पहाड़ी में निगम का पीला पंजा अवैध निर्माणों पर चला। जोन-3 की इनफोर्समैंट टीम के इंचार्ज सहायक अभियंता संजोग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता हरीओम व पटवारी सुनील कुमार की टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर ग्वाल पहाड़ी पहुंची। यहां पर किसी व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

टीम ने जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बन रही एक बड़ी बिल्डिंग व वेयर हाऊस को धराशायी किया। इसके अलावा, टीम ने टीनशेड नुमा 4 अस्थाई स्ट्रक्चारों के खिलाफ भी कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।