चिलचिलाती धूप से झुलस रहा शरीर, शहर मुहाल

लोगों को कहीं नहीं मिल रही राहत
गर्मी बढने के साथ ही बीमारियों में हो रहा इजाफा
दीपक वर्मा@ शामली। गुरुवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। लोग सिर व मुंह को ढककर ही बाजारों में पहुंचे। तापमान लगातार बढता जा रहा है जिससे लोग बुरी तरह बिलबिला रहे हैं। तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। गर्मी के कारण दोपहर बाद बाजारों में भी भीड-भाड कम ही नजर आयी। धूप से बचने के लिए लोग छांव की तलाश करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस समय गर्मी अपने पूरे चरम पर है। गुरुवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा। दिन निकलते ही तापमान बढने लगता है, तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है जिस कारण लोगों को न घर में आराम मिल रहा है और न बाहर। धूप से बचने के लिए लोग सिर व मुंह को ढककर ही अपने काम धंधों पर जा रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग सुबह के समय ही बाजारों में खरीददारी के लिए आ रहे हैं। लगातार बढ रहे तापमान के कारण लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण घरों में लगे एसी व कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं। मौसम में उमस भी बढती जा रही है जिससे लोग परेशान हो गए हैं। गर्मी से बचने के लिए युवा जहां सिर व मुंह को ढककर जा रहे हैं वहीं महिलाएं छातों का प्रयोग कर रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी राहत नहीं मिल पा रही है। दोपहर बाद बाजारों में चहल-पहल काफी कम हो जाती है। बाजारों में खरीददारी के लिए आए लोग छांव की तलाश करते रहते हैं। दूसरी ओर भीषण गर्मी के कारण पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। सडकों पर घूमने वाले आवारा पशु, कुत्ते आदि पानी की तलाश में यहां-वहां भटकते देखे जा सकते हैं, वहीं पक्षी भी पानी की तलाश में सडक किनारे लगी टोंटियों पर अपनी प्यास बुझाते दिखाई दे रहे हैं।