जनपदवासियों से राष्ट्रीय पोषण माह में सहयोग देने की अपील

  • 7 से 30 सितम्बर तक चलाया जा रहा पोषण अभियान-डीएम

दीपक वर्मा@शामली। डीएम जसजीत कौर ने जनपदवासियों से प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय पोषण माह में अपना सहयोग दिए जाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण, किशोरी, बालिका, गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया को कम करना है।
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण पोषण के लिए चलाई जा रही राष्ट्रीय पोषण माह अभियान एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 8 जुलाई 2018 को किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य बच्चांे में व्याप्त कुपोषण, किशोरी, बालिका, गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चांे में एनीमिया को कम करना है। इस अभियान के संचालन में आंगनवाडी कार्यकत्री, एएनएम एवं प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत विभागीय गतिविधियों को क्रियान्वित करने तथा अभियान को जनांदोलन का रूप देने के लिए प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण हेतु जनांदोलन की गति बनाए रखने हेतु भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी 7 से 30 सितम्बर तक तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान गम्भीर तीव्र अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की जाएगी, इसके साथ ही एनीमिया आदि पर जागरूकता सन्देश प्रसारित किया जायेगा। डीएम ने बताया कि पोषण माह में किचन गार्डन हेतु पौधे लगाये जाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा जिसके तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, शासकीय परिसरों को अधिक से अधिक पोषित एवं फलों के पौधे, वृक्ष लगाये जाने हेतु भी प्रोत्साहित करना है। इसके अतिरिक्त पोषण अभियान को स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जाना है। परिवार समुदाय एवं जनमानस को प्रेरित एवं जागरूक करने में आपका सहयोग अपेक्षित है। डीएम ने सभी जनपदवासियों से पोषण अभियान के दौरान संबंधित गतिविधियों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाए जाने की अपील की है।