हवाएं चलने से भीषण गर्मी से राहत

जारी रहा उमस का दौर, बारिश न होने से लोगों को झटका
दीपक वर्मा@ शामली। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे शहरवासियों को शनिवार को हवाएं चलने से गर्मी से काफी राहत मिली, हालांकि दोपहर बाद धूप निकलने से उमस का असर जारी रहा लेकिन पहले के मुकाबले लोगों को गर्मी का प्रकोप कम ही झेलना पडा। सुबह के समय आसमान में बादल छाने से लोगों को बारिश की उम्मीद बंधी थी लेकिन बारिश न होने से उन्हें मायूसी उठानी पडी।
जानकारी के अनुसार पिछले करीब एक पखवाडे से भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्मी का आलम यह है कि सुबह से ही गर्मी का प्रचंड प्रकोप शुरू हो जाता है जो पूरे दिन जारी रहता है, गर्मी के कारण लोग पसीना-पसीना नजर आते हैं। गर्मी के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी बिलबिलाते रहते हैं, लोगों को न घर और न बाहर आराम मिल रहा है। तापमान में लगातार बढोत्तरी होने व तेज धूप लोगों के शरीर को झुलसाने का काम कर रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिन में कई-कई बार नहा रहे हैं लेकिन राहत मिलती नहीं दिख रही है। गर्मी से बेहाल लोग भगवान इंद्र से बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं लेकिन दूर-दूर तक भी बारिश की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। शनिवार की सुबह मौसम ने हल्की करवट जरूर बदली, आसमान में बादल भी दिखाई दिए जिससे लोगों को लगा कि बारिश होगी और गमी से निजात मिलेगी लेकिन बारिश नहीं हुई जिससे लोगों को मायूसी का सामना करना पडा। हालांकि हवाएं चलने से काफी हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन दोपहर बाद धूप निकलने से मौसम में उमस का प्रकोप बना रहा। लोग पसीना-पसीना नजर आए। गर्मी से बचाव के लिए लोग सिर व मुंह को ढककर जाते दिखाई दिए। शाम 4 बजे के बाद बाजार भी बंद होने शुरू हो गए और दुकानदार अपने-अपने घरों को लौट गए।