-वर्चुअल शोकसभा में पूर्व सांसद को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
गाजियाबाद। राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल अग्रवाल के संयोजन आयोजित वर्चुअल शोकसभा में पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सांसद अनिल अग्रवाल ने श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि सुरेंद्र गोयल जन-जन के प्रिय नेता थे। उन्होंने पार्षद से लेकर सांसद रहते हुए शहर में कई विकास कार्य करवाए।
उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी का सम्मान किया। सभी की समस्याओं के निदान के लिए वे सदैव आगे रहते थे। उनके निधन से गाजियाबाद ने एक जनप्रिय नेता खो दिया है। पूर्व विधायक सुरेश बंसल ने कहा कि उनकी गाजियाबाद के विकास में अहम भूमिका रही और वे हरदिल अजीज थे।
सुरेंद्र गोयल अपने व्यवहार और सेवा के लिए सदैव अमर रहेंगे। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक गोयल ने कहा कि वे बेहतरीन राजनीतिज्ञ के साथ बहुत अच्छे इंसान थे। सभी दलों के लोगों से उनके अच्छे संबंध थे। उद्योग व्यापार मंडल के महानगर के अध्यक्ष गोपी चंद ने कहा कि वे निर्भीक, निडर और दिलदार व्यक्ति थे। हमेशा व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखते थे।
आरकेजीआईटी के चेयरमैन और स्नातक सीट के प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि सुरेंद्र गोयल गाजियाबाद के गौरव थे और उनका राजनीतिक जीवन जमीन से जुड़ा हुआ था। वे वैश्य समाज के पुरोधा थे। पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह सिरोही ने कहा कि वे लोकप्रिय नेता होने के साथ सभी के काम करवाने में विश्वास रखते थे।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि उनके निधन से गाजियाबाद ने एक बहुत अच्छा नेता खो दिया है। यह अपूर्णीय क्षति है। भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री पवन गोयल ने कहा कि वे बड़े दिल के नेता थे और जनता का काम कराना जानते थे। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद विजय मोहन ने कहा कि गाजियाबाद के विकास की गति में सुरेंद्र गोयल का अहम योगदान है। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी ने कहा कि स्व. सुरेंद्र गोयल का सभासद से लेकर सांसद तक का शानदार राजनीतिक सफर रहा। उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में अच्छी छवि बनाई और जनता के कई कार्य करवाए। पार्षद हिमांशु मित्तल, गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष अतुल जैन, गाजियाबाद के पूर्व एसपी सिटी उमेश श्रीवास्तव, राजनगर आरडब्ल्यू के अध्यक्ष पीयूष गर्ग, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग (खादी वाले), अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल, बार के पूर्व अध्यक्ष दर्शनानंद गौड़, व्यापारी नेता अजय गुप्ता, कारोबारी गोपाल अग्रवाल महामंत्री भाजपा नानक चंद गोयल, डॉ. ओपी अग्रवाल, पत्रकार अजय जैन, श्याम सुंदर अग्रवाल, पुनीत गोयल, प्रदीप गर्ग, रवि भाटी, अतुल आनंद, नरेंद्र बंसल, पंकज गुप्ता, रूबी अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, सुरेंद्र गोयल के सुपुत्र सुशांत गोयल, नरेंद्र कुमार नंदी, भाजपा नेता सौरभ जायसवाल व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष अनिल गर्ग, डॉ. योगेंद्र सिंह, व्यापारी नेता विपिन गोयल, भाजपा नेता सरदार एसपी सिंह, व्यापारी नेता अनिल संवारिया और आदि ने भी विचार व्यक्त किए और कहा कि सुरेंद्र गोयल सदैव लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। सभा का संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ. सपना बंसल ने किया। दो मिनट का मौन रखकर सुरेंद्र गोयल को श्रद्धांजलि दी गई। अंत में डॉ. अनिल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। वर्चुअल शोकसभा में विभिन्न संगठनों, व्यापार मंडलों और वैश्य समाज की संस्थाओं के प्रतिनिधि ऑनलाइन मौजूद रहे।