गांव बहलम्बा में हुई वारदात, पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज
IN8@ रोहतक, । महम थाना के अंतर्गत गांव बहलम्बा में जमीनी विवाद को लेकर दंपति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में दंपति को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायलों से इस बारे में पता किया। पुलिस ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया और नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव बहलम्बा निवासी नरेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह दो भाई है। उसके बडे भाई की बीस साल पहले मौत हो चुकी है और दोनो भाईयों के हिस्से पौने पांच पांच किले आते है। उसके भाई की बेटी ने चार किले जमीन गांव के ही आनंद सिंह को बेच दी। नरेश ने बताया कि आनंद ने मेरी जमीन पर कब्जा करने के लिए टयूबल भी लगा दिया। जब वह अपने दोस्त बलवान का टैक्टर लेकर अपनी पत्नी पूनम के साथ खेत की जुताई करने गया था तभी आंनद, राजबीर, आशु, प्रयास, काला, किडू, मांडू, राजेन्द्र वहां लाठी डंडे व जेली लेकर पहुंचे और आते ही नरेश पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई पूनम पर भी हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। दंपति द्वारा शोर मचाने पर हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दंपति को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर महम पुलिस अस्पताल पहुंची और नरेश की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। नरेश ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी आरोपियों ने जमीनी विवाद को लेकर उनपर हमला किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।