जिला पंचायत अध्यक्ष ने देर रात गांव गांव जाकर किया लाइटों का निरीक्षण

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर रात्रि में लगभग 10:00 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अतुल तेवतिया ने प्रत्येक विधानसभा के एक-एक वार्ड मे लाइटों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कि बुलंदशहर सिकंदराबाद स्याना कई गांव में पहुंचकर रात्रि में लाइटों की गुणवत्ता व सेंसर चेक किए वही वार्ड 11 के ग्राम अट्टा जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया ने सीढ़ी पर चढ़कर टॉर्च की रोशनी से खुद लाईटे चेकिंग की वही ग्राम वासियों ने रात्रि में जिला पंचायत अध्यक्ष अतुल तेवतिया को गांव में पाकर महिलाएं व ग्रामीण वासी एकत्रित हो गए।

लगभग समय 12:00 बज रहे थे अपने बीच जिला पंचायत अध्यक्ष को देखकर बहुत खुश हुए वही के जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने
ग्रामीणों से बात की कि कितने घंटे लाइट आ रही है जिला पंचायत द्वारा लगाई गई लाइटें ठीक है या नहीं प्रत्येक वार्ड में 10 -10 लाइट जिला पंचायत द्वारा लगाई गई थी।

औचक निरीक्षण में पाया गया कि सभी लाइटों की गुणवत्ता ठीक थी लाइटें सुबह होने पर खुद ही बंद हो जाती हैं ज़िला पंचायत अध्यक्ष के साथ ज़िला पंचायत के अधिकारी ,व कई ज़िला पंचायत सदस्य साथ रहे।