सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक जिला बदर अपराधी आसिफ उर्फ काला को मुखबिर की सूचना पर ग्राम गिनौरा शेख रेलवे अण्डरपास के पास से मादक पदार्थ 03 किग्रा गांजा सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त आसिफ उर्फ काला को दिनांक 27/03/2021 को न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व बुलन्दशहर द्वारा 06 माह के लिए जनपद बुलन्दशहर की सीमा से निष्कासित किया गया था परन्तु अभियुक्त आसिफ उर्फ काला आस-पास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था |
अभियुक्त आसिफ उर्फ काला के विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-352/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं मुअसं-353/21 धारा 10 उ.प्र. गुण्डा एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त आसिफ उर्फ काला पुत्र यामीन निवासी ग्राम गिनौरा शेख थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर बरामदगी तीन किग्रा गांजा अभियुक्त आसिफ उर्फ काला शातिर का गौकश अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर निम्न अभियोग पंजीकृत है|
अभियुक्त आसिफ उर्फ काला का आपराधिक इतिहास मुअसं-708/19 धारा 3/5/8 गौवध निवाराण अधि. थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर मुअसं-714/19 धारा 3/5/8 गौवध निवाराण अधि. थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर मुअसं-247/20 धारा 353,224,307 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर मुअसं-461/20 धारा 307,34 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर ।