सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर क्षेत्र मै आज हुई बारिस से लोगो को उमस भारी गर्मी से राहत तो मिली वही रोडो पर नाली चौक हो जाने और सीवर लाइन की खुदाई की बजह से हर रोड पर जलभराव की बजह से आमजन और वाहनों को निकलने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना उठाना पड़ रहा है|
उधर किसान की पकी खड़ी धान की फसल को भी काफ़ी नुकसान हो हुआ है| वही चोला चौकी क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी किसान धर्मपाल पुत्र हरकेश की रात हुई बारिस के कारण दस बीघा धान की फसल पूरी तरह गिरकर ख़राब हो गयी|
किसान धर्मपाल सिंह ने बताया कि रात हुई बारिस की बजह से मेरी धान की पकी खड़ी फसल गिरकर पूरी तरह से खराव गयी|जिसमे लाखो रूपये का नुकसान हुआ है|