डीएम ने दिए तालाबों की साफ सफाई के निर्देश

  • डीएम ने कलेक्ट्रेट में ली पर्यावरण समिति की बैठक


दीपक वर्मा@ शामली। डीएम जसजीत कौर ने तालाबों की साफ सफाई व फैक्ट्रियों द्वारा गंदा पानी नालों मंे बहाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने प्रदूषित पानी का सैंपल भेजने के भी निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तालाबांे की साफ सफाई, खुदाई व अन्य पर्यावरण के कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि प्रदूषित पानी के सैंपल लेकर उन्हें जांच को भेजने तथा जिन फैक्ट्रियों द्वारा गंदा पानी नालों मंे डाला जा रहा है उन पर कार्रवाई की जाए। डीएम ने जूम ऐप के माध्यम से पर्यावरण को लेकर चल रहे प्रेजेंटेशन को सुनते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाई गई बातों को ध्यान मंे रखते हुए कुछ अलग माडल तैयार करें जिससे जनपद में कुछ अलग दिखाई दे। उन्होंने पर्यावरण को लेकर चल रहे कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने बताया कि जनपद में कृष्णी नदी के जीर्णोद्धार के साथ-साथ पर्यावरण को लेकर अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं। बैठक में एएसपी राजेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी संजय कुमार, प्रो. उमर सैफ सहित संबंधित विभागांे के अधिकारी भी मौजूद थे।