फीस जमा करने का दबाव बना रहा स्कूल संचालक

  • फीस जमा न करने पर बच्चों के नाम काटने की दे रहा धमकी
  • पीडित अभिभावकों ने डीएम से लगाई गुहार

दीपक वर्मा@शामली। कोरोना काल में जहां व्यापार के प्रभावित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है वहीं कुछ निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस जमा करने का लगातार दबाव बना रहे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक अभिभावकों ने एक निजी स्कूल संचालक पर फीस जमा न करने पर अभद्रता करने व बच्चों के नाम काटने की धमकी का आरोप लगाते हुए डीएम से गुहार लगायी है। अभिभावकों ने मार्च से लेकर जब तक स्कूल बंद रहे, तब तक की फीस माफ करने की भी मांग की।
जानकारी के अनुसार इस समय पूरे देश में कोरोना प्रकोप बना हुआ है। कोरोना के चलते लोगों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिस के कारण लोग अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं जमा कर पा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल संचालक भी अभिभावकों पर फीस जमा करने का लगातार दबाव बना रहे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक निजी स्कूल संचालक उन पर लगातार बच्चों की फीस जमा करने का दबाव बना रहा है, अभी अभिभावकों की स्थिति ऐसी नहीं है कि वे फीस जमा कर पाए लेकिन स्कूल संचालक फीस जमा न करने पर उनके साथ अभद्रता कर रहा है तथा बच्चों का नाम काटने की भी धमकी दे रहा है। अभिभावकों ने मार्च माह से जब तक स्कूल बंद रहे, तब तक की फीस माफ करने की गुहार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे धरने पर बैठ जाएंगे। इस मौके पर सचिन, विक्रांत बालियान, उत्तम कुमार, साहस, शौकेन्द्र, डब्बू आदि भी मौजूद रहे।