-पुलिस टीम को 10 हजार रूपए इनाम की घोषणा
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी की गत 31 मई को की हत्या का पुलिस ने डॉग स्क्वायड लीना नामक फीमेल श्वान की मदद से पर्दाफाश कर दिया। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लीना को सम्मानित करने के साथ पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। लीना ने घटना के खुलासे में महत्तवपूर्ण भूमिका तो अदा की है साथ ही जेल जाते हुए निर्दोष लोगों को भी जेल जाने से बचा लिया। अब लीना की कार्यकुशलता की जगह-जगह चर्चा हो रही है। एसएसपी कलानिधी नैथानी ने भी लीना को नया पट्टा, रस्सी व मुलायम गद्दा देकर लीना को सम्मानित किया। एसएसपी नैथानी ने एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन,सीओ सदर धर्मेंद्र चौहान,मसूरी थाना प्रभारी उमेश पंवार की मौजूदगी में बताया कि गत माह 31 मई की रात को संविदाकर्मी की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और उनको जेल भेजने की तैयारी भी कर ली थी।लेकिन पुलिस लाइन के डॉग स्क्वाड के लीना नामक फीमेल श्वान ने अपनी कार्यकुशलता दिखाते हुए पुलिस को कई अहम सुराग दिए। इसके आधार पर मसूरी थाना प्रभारी उमेश पंवार ने टीम के साथ परत दर परत घटना का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल 3 आरोपित मोहसिन उर्फ कउआ पुत्र साबू,आदिल पुत्र यामीन व सलमान उर्फ लीलू पुत्र इरफान निवासी मसूरी को गिरफ्तार कर लिया। लीना के कार्यकुशलता के चलते निर्दोष नामजदों को छोड़ दिया गया। आरोपित मोहसिन उर्फ कउआ ने बताया कि वह आदिल व सलमान के साथ झुंडपुरा वाली रोड पर जा रहे थे कि तभी संविदाकर्मी विवेक की बाइक उनकी गाड़ी से टकरा गई। मौके पर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद हम तीनो संविदाकर्मी विवेक का मोबाइल लेकर आरोपी चल दिए। विवेक द्वारा इसका विरोध किया गया तो विरोध करने पर इनकी हथापाई हो गई। इस दौरान तीनों ने मिलकर विवेक की गला दबाकर हत्या कर दी और उसकी बाइक व मोबाइल लेकर फरार हो गए। एसएसपी ने एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में गठित टीम में सीओ सदर धर्मेंद्र चौहान,थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। लीना फीमेल लैब्राडोर किस्म की है जिसकी उम्र करीब ढाई वर्ष है। उक्त श्वान लीना अभी कुछ दिन पूर्व ही प्रशिक्षण केन्द्र पंचकुला से प्रशिक्षण प्राप्त कर आई है। खुलासे के बाद सबका ध्यान व शाबाशी पाकर लीना बहुत खुश नजर आई।