ड्रग तस्कर की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस का छापा

  • चैसाना में मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया
  • हरियाणा पुलिस की कार्रवाई से हडकंप, धडाधड बंद हुए स्टोर

संवाददाता@ चैसानाः गुरुवार को हरियाणा पुलिस ने चैसाना में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया। हरियाणा पुलिस ने पकडे गए ड्रग तस्कर के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। हरियाणा पुलिस की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडकंप मच गया और कुछ ही मिनटांे में सभी मेडिकल स्टोर बंद हो गए। बताया जाता है कि चैसाना से बडे पैमाने पर हरियाणा में नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा किया जा रहा है। पांच माह के अंदर इसी मेडिकल स्टोर संचालक पर पुलिस की दूसरी बार कार्रवाई हुई है।
जानकारी के अनुसार चैसाना यमुना क्षेत्र के किनारे स्थित गांवों में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक बडे पैमाने पर नशीले कैप्सूल बेचने का काम करते आ रहे हैं। गुरुवार को हरियाणा पुलिस ने चैसाना के बाईपास तिराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा तथा स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई पकडे गए एक ड्रग तस्कर को साथ लेकर की। हरियाणा पुलिस की छापेमारी की सूचना पर अन्य सभी मेंडिकल स्टोर भी धडाधड बंद हो गयें। बताया जाता है कि जिस मेंडिकल स्टोर संचालक पर कार्यवाही हुई है उसी संचालक पर लाॅकडाउन से पूर्व भी ड्रग के एक मामले में पंजाब पुलिस ने छापा मारा था। चैसाना में मेडिकल स्टोर की आड में बडे पैमाने पर नशीले कैप्सूल को बेचा जाता है जिसके कारण युवा पीढी नशे के आगोश में समा रही है। थाना क्षेत्र के बिडौली में ही करीब आठ महीने पूर्व हरियाणा के कुछ युवकों की इंजेक्शन व नशे के कैप्सूल की अधिक मात्रा के कारण मौत हो गयी थी जिनके शव गन्नें के खेत में मिले थे। इसके बावजूद भी नशे के कारोबार पर जिला प्रशासन का ध्यान नही है। कार्यवाहक चैकी प्रभारी लोकेश कुमार गौतम का कहना है कि हरियाणा पुलिस के साथ आये ड्रग तस्कर की निशानदेही पर हरियाणा पुलिस ने बाईपास के मेडिकल स्टोर संचालक को हिरासत में लिया था।