डीएम जसजीत कौर ने किया कृष्णा नदी के काम का निरीक्षण
संवाददाता@ थानाभवन। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कृष्णा नदी की सफाई और यहां निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही बरसात शुुरू होने वाली है। इससे पहले कि बरसात शुरू हो, अधिकांश काम को उससे पहले ही समाप्त कर लिया जाए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर प्रशासन की टीम के साथ कस्बे पहुंची। यहां सबसे पहले उन्होंने जलालाबाद देहात व दभेड़ी गांव में कृष्णा नदी के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि काम में लापरवाही की जाती है तो संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कृष्णा नदी को साफ करना जरूरी है। इसके बाद उन्होंने थानाभवन के कालू पट्टी में मनरेगा के माध्यम से चल रहे नाला सफाई के काम का भी निरीक्षण किया। यहां से वह खंड विकास कार्यालय पहुंची। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ठाकुर शेर सिंह राणा ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए बताया कि क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में सपा की सरकार के समय बच्चों के खेलने के लिए कुछ भूमि आवंटित की गई थी, लेकिन अब तक उस पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है। अक्सर देखा जाता है कि बच्चे सड़क पर दौड़ लगाते समय दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्टेडियम का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए।