दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें में ₹1 की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दो जून से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतें एक रुपये प्रति किलो बढ़ाने की घोषणा की है। दिल्ली में सीएनजी में कीमत 42 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 43 रुपये हो गई है और बढ़ी हुई कीमतें 2 जून को सुबह 6 बजे से लागू होंगी। हालांकि, रसोइयों में पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वृद्धि गैस स्टेशनों को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सुरक्षित बनाने के अतिरिक्त खर्च को लेकर की गई है।

वाहनों के लिए सीएनजी और रसोइयों में पाइप से प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी।