दिल्ली सरकार जलभराव की समस्या को लेकर नहीं है गंभीर, नागरिक हो रहे है परेशान: श्री जय प्रकाश

प्रमोद शर्मा @ नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री जय प्रकाश ने आज जलभराव की समस्या के मद्देनज़र किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर डबास, किराड़ी, निठारी और किराड़ी सुलेमान नगर वार्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानिय निगम पार्षद श्रीमति पूनम पाराशर झा, सुश्री सोना चौधरी, सुश्री उर्मिला चौधरी, प्रमुख अभियंता, श्री के.पी सिंह, मुख्य अभियंता, श्री वी.के मल्होत्रा एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर ने कहा कि निरीक्षण से पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को
पत्र लिखकर साथ चलने का अनुरोध किया था पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। निरिक्षण में
महापौर ने पाया की लगभग पूरा वार्ड जल भराव से परेशान है और दिल्ली सरकार तो दूर स्थानिय
विधायक ने भी जल निकासी व्यवस्था करने पर ध्यान नहीं दिया है।

महापौर ने उपस्थित कुछ स्थानिय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बात की जिन्होंने बताया की जल भराव की समस्या गत अनेक वर्षों से हर वर्ष मानसून के तीन महीने तो रहती ही है और भी कभी हलकी बारिश होते ही पूरा क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो जाती है।

महापौर श्री जय प्रकाश कहा की किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर डबास वार्ड
अंधिकृत कालोनी क्षेत्र है जिसमें सीवर सड़क बनाने का काम दिल्ली सरकार के पास है पर यह दुखद है की यहाँ विकास कार्य बिलकुल नहीं किया गया है। यहाँ जल भराव की सिथती देख कर ऐसा प्रतीत होता है की हम राष्ट्रीय राजधानी के किसी क्षेत्र में ना होकर बाढ़ प्रभावित किसी सूदूर गांव में है।

महापौर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को क्षेत्र में मच्छर रोधी दवा छिड़कने और फौगिंग
आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि मच्छर ना पनपें। महापौर ने बताया की वह मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कर किराड़ी क्षेत्र में जलभराव की समस्या और यहाँ जल निकासी की समस्या से अवगत करवाएंगे ।

स्थानिय पार्षद श्रीमती पूनम झा ने कहा की यह दुखद है की दिल्ली सरकार की किराड़ी क्षेत्र
की उपेक्षा कर रही है और यहा हलकी सी बारिश में पूरा वार्ड तलाब बन जाता है। उन्होंने कहा की
अब क्षेत्र की जनता इस उपेक्षा को ओर नहीं सहेगी तथा शीघ्र जन आंदोलन होगा।