नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी स्वच्छता व सफाई: म्युनिसिपल कमिश्रर

-बकरीद और रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर निगम ने शहर में चलाया विशेष सफाई अभियान

विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। त्योहारों पर शहर के लोगों को कोरोना संक्रमण एवं गंदगी से संक्रमण बिमारी न फैले एवं शुद्ध जलपूर्ति हो सकें, उसके लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। बकरीद एवं रक्षाबंधन पर्व को लेकर नगर निगम ने शहर में सघन सफाई अभियान चलाया, ताकि कोरोना वायरस की महामारी से शहरवासियों को बचाया जा सकें। इस अभियान मेंं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विशेष साफ-सफाई के साथ सभी धार्मिक स्थानों पर छिड़काव के साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।
म्युनिसिपल कमिश्रर डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे ने 29 जुलाई को त्योहारों के मद्देनजर नगर निगम सहित सभी अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई थी। बैठक में बकरीद एवं रक्षाबंधन पर्व को लेकर साफ सफाई के साथ जल आपूर्ति का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को निगम के पांचो जोन में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत धार्मिक स्थलों, मंदिरों-मस्जिदों के आसपास विशेष सफाई के साथ सेनेटाइज एवं फॉगिंग की गई। इसके अलावा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में नालों की साफ-सफाई के साथ वहां चूने का छिड़काव भी किया गया। यही नहीं मच्छरों एवं अन्य कीड़ों से बचाव के लिए सभी इलाकों में फागिंग कराई गई। इसके अलावा नालों की सफाई, कूडा उठान कार्य किया गया। म्युनिसिपल कमिश्रर ने कहा कि नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी स्वच्छता व सफाई है। साथ ही जनस्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों को साफ-सुथरी व्यवस्था देना है, ताकि जनसामान्य गंदगी जनित रोगों से बेफिक्र रह सकें।