नाले का निर्माण न होने से जलभराव से जूझ रहे ग्रामीण

  • भंैसानी इस्लामपुर के ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

दीपक वर्मा@ शामली। थानाभवन के गांव भैंसानी इस्लामपुर के ग्रामीणों ने नाले का निर्माण न होने के चलते गलियों में पानी भरने की समस्या को लेकर डीएम से गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार थानाभवन के गांव भैंसानी इस्लामपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में एक साल पूर्व सडक बनी थी उसके किनारे नाला भी बना हुआ है लेकिन गांव के ही साजिद व चम्मू ने नाले का निर्माण बीच में ही रुकवा दिया है जिसके चलते गलियों में पानी भरा हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में ग्रामीण बीडीओ के पास गए जिन्होंने एसडीएम के पास भेज दिया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर नाला निर्माण के आदेश दिए लेकिन तहसीलदार आज तक भी मौके पर नहीं पहुंचे जिस कारण नाले का निर्माण अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से तहसीलदार को आदेश देकर नाले का निर्माण को पूरा कराए जाने की मांग की है। इस अवसर पर इसरार, हारून, जाबिर, अबरार, इकबाल, शौकीन, महताब आदि भी मौजूद थे। दूसरी ओर गांव नानपुरी के ग्रामीणों ने एडीएम को प्रार्थना पत्र देकर गांव में मात्र 7-8 घंटे ही बिजली आपूर्ति होने की शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना था कि लगभग दो सालों से भी अधिक समय से गांव की विद्युत लाइन का काम केवल दो पोल की वजह से रुका हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गांव में 24 घंटे में मात्र 7 या 8 घंटे ही बिजली आपूर्ति होती है। बिजली न आने से छात्र-छात्राओं को जहां पढाई में परेशानी हो रही है वहीं पशुओं को भी गर्मी से जूझना पड रहा है। ग्रामीणों ने एडीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।