प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) प्रतिनिधियों तथा निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दरम्यान कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी पांडेय ने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दरों को प्रदर्शित करना होगा। सभी अस्पताल अपनी वेबसाइट पर भी यह जानकारी साझा करें। इलाज शुरू करने से पहले प्रत्येक मरीज को खर्च के विषय में बताना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी निजी अस्पतालों में आईएमए के नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएं। मरीजों के इलाज में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए।
कोरोना की टेस्टिंग के दौरान सभी लैब कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन शत-प्रतिशत रूप से सुनिश्चित करें। शिथिलता बरते जाने पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी उप-जिलाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 के कार्य को दृढ़ता के साथ सुनिश्चित कराएं। शासन के निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए। सर्वे टीम की हरसंभव मदद की जाए।
डीएम पांडेय ने कहा कि गंभीर मरीजों को एक से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करते समय सभी मानकों का अनुपालन किया जाए। सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित कराएं। कंटेनमेंट जोन में निर्धारित समयावधि में कोरोना टेस्टिंग का काम किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी (नगर) शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।