- मिनी ट्रक में सैटरिंग का सामान लेकर चंपत हुए चोर
दीपक वर्मा@ शामली। शहर के कैराना रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर एक मिनी ट्रक में सैटरिंग सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। यह घटना निकट ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पडताल की। पीडित मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार गांव कुडाना निवासी धीरसिंह कैराना रोड स्थित रामपुर कालोनी में मकान बना रहे हैं। सोमवार की रात करीब ढाई बजे कुछ अज्ञात चोर एक मिनी ट्रक लेकर मकान पर पहुंचे तथा वहां रखा सैटरिंग का लोहे का सामान, 167 प्लेट व 5 गाटर चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना निकट ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंगलवार की सुबह जब धीरसिंह अपने मकान पर पहुंचे तो सामान गायब देखकर उनके होश उड गए। उन्होंने आसपास के लोगों से इसकी जानकारी ली लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पीडित की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पडताल की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें रात के करीब ढाई बजे चोरी की घटना कैद मिली। पीडित के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर चोरों की तलाश में जुट गयी है।