पीड़िता किसान ने न्याय के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर जहांगीरबाद पुलिस पर एक सप्ताह बीतने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगा न्याय की मांग की है।भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह नेतृत्व में पीडित किसान विमलेश देवी ने दबंग
भूमाफिया के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र दिया।

मंगलवार को थाना जहांगीराबाद के गांव कुरैना- कोठरा निवासी किसान विमलेश देवी पत्नी लखपत सिंह को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि पीड़ित किसान विमलेश देवी की जमीन पर गांव का ही एक दबंग व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा करना चाह रहा है। वह कई बार जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर चुका है। जबकि दबंग का उसके खेत आस-पास कोई खेत भी नहीं हैं।

26 जुलाई की रात पीड़िता का पुत्र और एक अन्य युवक के साथ
उसके खेत की रखवाली कर रहा था। आरोप है कि दबंग अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंच गया और मेड़ काटनी शुरू कर दी।  विरोध करने पर दबंग ने तमंचे से फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर लोगों के उस तरफ आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। थाना पर एक सप्ताह पहले तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदा दर्ज नहीं किया है। डीएम से आरोपी दंबग भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।