लोगों को घरांे से बाहर न निकलने की दी हिदायत
अन्य हाॅट स्पाॅटों पर पुलिस की कडी चैकसी
दीपक वर्मा@ शामली। कोरोना संक्रमित नया केस मिलने के बाद मौहल्ला विवेक विहार के कुछ क्षेत्र को हाॅट स्पाॅट बनाकर वहां बैरिकेटिंग कर दी गयी है, इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया जा रहा है। पुलिस ने हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। दूसरी ओर अन्य हाॅट स्पाॅटों पर भी पुलिस की कडी निगरानी है। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला विवेक विहार में शुक्रवार को कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद मरीज को झिंझाना स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कर मौहल्ले के कुछ क्षेत्र को सील कर हाॅट स्पाॅट बनाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी थी। देर शाम हाॅट स्पाॅट पर बैरिकेटिंग कर दी गयी, वहीं पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है। हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। हाॅट स्पाॅट पर सैनेटाइजर का छिडकाव भी कराया जा रहा है, वहीं हाॅट स्पाॅट में रहने वाले लोगों को खाने पीने की परेशानी न हो, इसके लिए होम डिलीवरी भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।
वहीं विवेक विहार में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद मौहल्ले के लोगों में भय बना हुआ है। दूसरी ओर अन्य हाॅट स्पाॅटों मौहल्ला दयानंदनगर, कांधला के मौहल्ला खैल, मौहल्ला माजरा, किवाना, शामली के गांव लिसाढ, झिंझाना के गांव बिरालियान व मस्तगत तथा कोतवाली क्षेत्र के गांव हसनपुर में भी पुलिस की कडी चैकसी है। किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की सुविधाएं दी जा रही है। डीएम जसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल भी समय-समय पर हाॅट स्पाॅटों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। शुक्रवार को भी डीएम व एसपी ने मौहल्ला दयानंदनगर स्थित हाॅट स्पाॅट का निरीक्षण कर ड्रोन कैमरे से व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।