पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायघासी में मत पेटिका लूटने के प्रयास, मतदान कर्मियों, पुलिस से अभद्रता,धक्का मुक्की करने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार त्यागी ने तहरीर देते हुए बताया कि ग्राम सरायघासी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एक प्रत्याशी और बड़ी संख्या में उसके समर्थक बूथ पर पहुंच गए। उन्होंने खाली मत पेटिकाओं को देखकर मतदान में धांधली किए जाने का आरोप लगाया। जब उन्हें समझाने का प्रयास किया गया गया तो उन्होंने चुनाव संबंधी दस्तावेतों को छीनकर फेंक दिया। मत पेटिकाओं को लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की।

मतदान कर्मियों को लेकर जाने वाली गाड़ी का पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। पुलिस के शांत कराए जाने का प्रयास करने पर पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की। पुलिस ने मामले में पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर एक दर्जन नामजद समेत 50-60अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने बताया कि पांच नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज जाएगा।