IN8@झज्जर …..झज्जर में गुरूवार को अल सुबह गांव गुढा के पास एक प्रवासी मजदूर ने मालगाड़ी के नीचे कटकर जान दे दी। मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है। आत्महत्या किए जाने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है। जीआरपी के अनुसार गुरूवार को अल सुबह जब तेज गति से आ रही मालगाड़ी के नीचे एक व्यक्ति कूदा तो इसकी सूचना तुरन्त स्टेशन मास्टर को मालगाड़ी के चालक ने दी।
स्टेशन मास्टर की सूचना के बाद ही जीआरपी मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि प्रवासी मजदूर की आत्महत्या किए जाने के पीछे क्या कारण रहे इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के डैड हाऊस रखवाया गया है।