प्रशिक्षु पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से बचाव के करें उपाय:एसएसपी

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण काल में पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बचाव के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को हौंसला अफजाई करने के साथ प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी वायरस से बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। मंगलवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बेहद सजग होते हुए एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन,एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह,एसपी क्राइम प्रकाश कुमार,एएसपी संदीप कुमार मीणा,प्रतिसार निरीक्षक मुनेंद्र प्रताप सिंह चौहान आदि की मौजूदगी में प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में सीधा संवाद किया। वहीं,पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई रखने और नियमित रूप से मास्क पहनने और सैनेटाईजर का प्रयोग करने की अपील की। नियमों का पुलिस वि ााग में भी अमल हो। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने और आईसीएमआर की गाइडलाइंस को फॉलो करने की हिदायत दी। प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद करते हुए उनके प्रशिक्षण और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

एसएसपी नैथानी ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड,मनोरंजन कक्ष, पुलिस कर्मियों के आवास,पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय खासकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने मास्क सैनिटाइजर ग्लब्स का इस्तेमाल करने लगातार हाथ धोने साफ-सफाई रखने और अभिलेखों के रखरखाव आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन परिसर के जीर्णोंद्वार कार्य के साथ पौधरोपण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं से वार्ता कर हाल जाना और कम्यूनिटी पुलिसिंग, मानवाधिकार संबंधी निर्देश दिए। वहीं पीडि़तों की मदद प्राथमिकता पर करने और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर,मास्क, ग्लब्स आदि का इस्तेमाल के निर्देश दिए।