संवाददाता@ रोहतक:शहर के सेक्टर दो स्थित एक निजी स्कूल में रहने वाली महिला की सिर में ईट मारकर बेहरमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा दिया। एफएसएल टीम ने घटना स्थल का बारीकि से मुआयना किया और मौके से खून से लथपथ ईट भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई है और उसके पति पर हत्या का शक जताया जा रहा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सेक्टर दो स्थित एक निजी स्कूल के कमरे में एक महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घटना का पता उस वक्त लगा जब स्कूल के चौकीदार का बेटा अपनी साइकिल लेने के लिए कमरे में गया तो उसने देखा कि रूकमणी का शव खून से लथपथ पडा हुआ है। यह देखकर बच्चे ने शोर मचा दिया, जिससे चौकीदार व अन्य लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को मौके से खून से सनी एक ईट भी मिली है, जिससे महिला की हत्या की गई है। घटना के बाद से ही महिला का पति भी फरार बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हो सकता है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रूकमणी व उसका पति एक सप्ताह पहले ही स्कूल में रहने के लिए आए थे। मौके पर पहुंचे डीएसपी महेश कुमार का कहना है कि अभी तक जो बात सामने आई कि उससे यही लग रहा है कि कई न कई मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, लेकिन जांच के बाद इस बारे में पता चल पाएगा। डीएसपी ने बताया कि मामले में अहम सुराग मिले है और जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। घटना के बाद से ही स्कूल में रहने वाले अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Related Posts

तावडू में हाथरस कांड को लेकर एसडीएम को सौंपा मांग पत्र व ज्ञापन
IN8@तावडू ……: हाथरस कांड को लेकर क्षेत्रवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों का गुस्सा उमड ही पडा…

निबंध प्रतियोगिता में निधि रही प्रथम
IN8@फरुखनगर……राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरुखनगर में कानूनी साक्षरता विषय के अंतर्गत खंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया…

आईएएस 2020 टॉपर प्रदीप सिंह को नहीं मिल सकेगा उनका गृह राज्य हरियाणा कैडर
IN8@अम्बाला……यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2019 के फाइनल परिणामो में पूरे देश में पहला रैंक…