संवाददाता@ रोहतक:शहर के सेक्टर दो स्थित एक निजी स्कूल में रहने वाली महिला की सिर में ईट मारकर बेहरमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा दिया। एफएसएल टीम ने घटना स्थल का बारीकि से मुआयना किया और मौके से खून से लथपथ ईट भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई है और उसके पति पर हत्या का शक जताया जा रहा है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह सेक्टर दो स्थित एक निजी स्कूल के कमरे में एक महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। घटना का पता उस वक्त लगा जब स्कूल के चौकीदार का बेटा अपनी साइकिल लेने के लिए कमरे में गया तो उसने देखा कि रूकमणी का शव खून से लथपथ पडा हुआ है। यह देखकर बच्चे ने शोर मचा दिया, जिससे चौकीदार व अन्य लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को मौके से खून से सनी एक ईट भी मिली है, जिससे महिला की हत्या की गई है। घटना के बाद से ही महिला का पति भी फरार बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हो सकता है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रूकमणी व उसका पति एक सप्ताह पहले ही स्कूल में रहने के लिए आए थे। मौके पर पहुंचे डीएसपी महेश कुमार का कहना है कि अभी तक जो बात सामने आई कि उससे यही लग रहा है कि कई न कई मामला प्रेम प्रसंग का हो सकता है, लेकिन जांच के बाद इस बारे में पता चल पाएगा। डीएसपी ने बताया कि मामले में अहम सुराग मिले है और जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा। घटना के बाद से ही स्कूल में रहने वाले अन्य कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Related Posts
फर्जी अल्ट्रासाउंड मशीन पर छापा, तीन गिरफ्तार
IN8@पुन्हाना….गांव फिरोजपुर तेड़ में अवैध रूप से चल रही फर्जी अल्ट्रासाउंड की अस्पताल पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम…
आरोपी पुलिस कस्टडी में, जब्त एटीएम कार्ड से निकल गए 40 हजार रुपए
IN8@गुरुग्राम …गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी के बैंक एटीएम से 40 हजार रुपए निकल गए। हैरत की बात यह है कि…
दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर बाइक सवार युवक को मारी गोली , हमलावर फरार
IN8@बहादुरगढ़… दिल्ली हरियाणा सीमा पर गांव टीकरी कलां के पास सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार युवकों ने बाइक…