फर्जी तरीके से क्लेम कर रुपए ठगने की कोशिश करने वाले 4 गिरफ्तार

IN8@गुरुग्राम …. फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलकर, मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि दस्तावेज तैयार कर धोखाधङी से बीमा पॉलिसी का क्लेम कर रुपए ठगने की वारदात को अंजाम देने के मामले में 4 आरोपियों को अपराध शाखा पालम विहार ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि 21 जून को थाना डीएलएफ सैक्टर 29 में दीपिका भल्ला ने शिकायत दी कि उसके पति प्रशांत भल्ला को फर्जी तरीके से मृत दिखाकर व फर्जी तरीके से उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र व नोमिनी का फर्जी खाता खुलवाकर उसके पति द्वारा ली गई पीएनबी मेट लाईफ इन्शोरेन्स की पॉलिसी के क्लेम के लिए फर्जी तरीके से आवेदन किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर नीतीश, रजनीकांत, दुर्गेश व नवल किशोर को पालम विहार से काबू कर लिया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि रजनीकान्त व दुर्गेश पहले बीमा कंपनी के क्लेम डिपार्टमेंन्ट में काम करते थे और उन्हे क्लेम से संबंधित सभी जानकारी थी। उन्होंने शिकायतकर्ता के पति की बीमा पॉलीसी की डिटेल भी उसी दौरान प्राप्त की था। दोनों ने नितीश के साथ मिलकर बीमा पॉलीसी के क्लेम में जरुरी सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार किए व नवल किशोर, जो एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने का काम करता है को फर्जी बैंक खाता खोलने के लिए तैयार किया। चारों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के पति की पॉलीसी के क्लेम के लिए बीमा कंपनी को आवेदन कर दिया, किन्तु बीमा कंपनी के सर्वेयर द्वारा जब सर्वे की गई तो पॉलिसी धारक जिन्दा पाया गया। उसके बाद इस मामले का खुलासा हो गया।