- टैªक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में घुस गए भाकियू कार्यकर्ता
- डीएम कार्यालय में भी गन्ना डालने का प्रयास, पुलिस से हुई नोंकझोंक
- डीसीओ व एक्सईएन को बंधक बनाकर अपने बीच बैठाया
दीपक वर्मा@शामली। किसानांे के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी व विद्युत विभाग के एक्सईएन को बंधक बनाकर अपने बीच बैठा लिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में भी गन्ना डालने का प्रयास किया,जिसके चलते उनकी पुलिसकर्मियों से भी तीखी नांेकझोंक हुई। भाकियू का आरोप था कि त्यौहार नजदीक हैं लेकिन इसके बावजूद भी चीनी मिल न तो किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कर रही है और सरकार भी किसानों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है।
जानकारी के अनुसार किसानांे के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई समस्याओं को लेकर गुरुवार को भाकियू ने कलेक्टेªट पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता टैªक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे गए तथा मिल मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताआंे ने कलेक्ट्रेट में मौजूद जिला गन्ना अधिकारी व विद्युत विभाग के एक्सईएन को भी अपने बीच बंधक बनाकर बैठा लिया। भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खोटियान ने कहा कि जिले की तीनों चीनी मिलों पर किसानों को 533 करोड रुपया बकाया है, त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है लेकिन चीनी मिल किसानों को उनका भुगतान करने को तैयार नही है वहीं सरकार भी किसानों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। किसान पैसा न होने के कारण परेशान हैं, अधिकारी भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। भाकियू प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार ने कहा कि जिला प्रशासन भी किसानों को बकाया भुगतान दिलाने में पूरी तरह फेल गया है। भुगतान न होने के कारण किसान त्यौहार कैसे मनाएगा, वहीं सरकार भी किसानों का उत्पीडन करने में पीछे नहीं है, पराली व गन्ने की पत्ती जलाने पर किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। बिजली का बिल भी बढा-चढाकर भेजा जा रहा है, भुगतान न होने पर किसान की आरसी काटी जा रही है, उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं ऐसे में किसान क्या करेगा। उन्होंने कहा कि शामली चीनी मिल पर ही किसानों का करीब 333 करोड रुपया बकाया है। उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज समेत जल्द से जल्द करने, पराली व पत्ती जलाने वाले किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमें को तुरंत वापस लेने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। जिला गन्ना अधिकारी व एक्सईएन ने भाकियू कार्यकर्ताओं को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। धरने की अध्यक्षता देशपाल सिंह दागी व संचालन गुड्डू बनत व संजीव राठी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भंवरसिंह तोमर, अब्बास प्रमुख, राकेश प्रधान, दीपक शर्मा, योगेन्द्र पंवार, मुनव्वर चैधरी, असजद तोमर, जहांगीर चैहान, अजित निर्वाल, मा. जाहिद, रविन्द्र राणा, जुबैर कुरैशी, इफ्तखार भूरा, वाकिब, अंशुल आदि भी मौजूद रहे। दूसरी ओर भाकियू कार्यकर्ताओं के रौद्र रूप को देखकर अधिकारियांे में भी हडकंप मचा रहा। कई अधिकारी तो अपने कार्यालयों से गायब हो गए।