बढ़ रही स्कूल संचालकों को दरियादिली, कर रहे फीस माफ

संस्कार पब्लिक जूनियर हाईस्कूल ने भी किया तीन माह की फीस माफ

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। देश में आए कोरोना महामारी के संकट काल में विद्यालय संचालक भी दरियादिली दिखाते हुए देश हित में आगे आ रहे हैं। विद्यालय प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान बंद चल रहे स्कूलों के कारण तीन से चार माह की फीस माफ कर अभिभावकों को बड़ी राहत दे रहे हैं। अब तक जिले में करीब आधा दर्जन विद्यालयों ने यह सराहनीय कार्य किया है। इसी कडी में वहीं इंदिरापुरम के मकनपुर विस्तार कॉलोनी स्थित संस्कार पब्लिक जूनियर हाई स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में पढऩे वाले सभी छात्रों की तीन महीनों की फीस माफ कर दी है। स्कूल के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन में लोग काम पर नहीं जा रहे है। काम बंद हो जाने की वजह से लोगों को पूरा वेतन नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में गरीब व कमजोर तबके के बच्चों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। ऐसे में काफी अभिभावक लॉकडाउन के दौरान फीस देने में असमर्थ है। इसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि वह अप्रैल, मई और जून माह की फीस अभिभावकों से नहीं लेंगे। उन्होने बताया संकट की इस घड़ी में विद्यालय परिवार अभिभावकों के साथ हैं। लॉक डाउन की वजह से लोगों के सामने परिवार चलाने का संकट है और इस समय घर खर्च, बिजली का बिल व बच्चों की फीस जमा कर पाने में परेशानी होगी। जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोरोना को हराने के लिए सभी को एकसाथ आना होगा। प्रदीप गुप्ता ने अपील की कि लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें।