बाजारांे में रही चहल-पहल, जमकर हुई खरीददारी

  • लड्डू गोपाल के लिए पोशाकों व पालनों की हुई बिक्री

दीपक वर्मा@ शामली। 11 व 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है, हालांकि ज्यादातर लोग 12 अगस्त को ही कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे, इसके लिए बाजारों में भगवान कृष्ण जन्माष्टमी से संबंधित सामानों की जमकर खरीददारी भी की जा रही है। सोमवार को भारी संख्या में लोगांे ने भगवान की पोशाक, पालने, कूलर, बांसुरी, मोर पंखों की खरीददारी की। वहीं भगवान की प्रिय मिठाई पंजीरी से संबंधित सामानों की भी खरीददारी की गयी। जानकारी के अनुसार इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पर लोगों में संशय बना हुआ है। कोई 11 अगस्त को पर्व होने की बात कह रहा है तो कोई 12 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाने की बात कह रहा है। हालांकि ज्यादातर लोग 12 अगस्त को ही पर्व मनाएंगे जिसको लेकर बाजारांे में जन्माष्टमी से संबंधित सामानों की खरीददारी की जा रही है। सोमवार को लोगों ने बाजारों में भगवान कृष्ण की पोशाकों, पालनों, बांसुरी, मोरपंख, कूलर आदि की खरीददारी की। पोशाकों की दुकानों पर लोगों खासकर महिलाओं की अच्छी खासी भीड दिखाई दी। महिलाएं अपने घरों से ही लड्डू गोपाल को लेकर बाजार पहुंची जहां उन्हें नई पोशाक पहनाई गई। एक से बढकर एक पोशाकें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। दुकानदारों के अनुसार भगवान कृष्ण की पोशाक 100 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक उपलब्ध है, वहीं कई प्रकार की सुंदर बांसुरी, मोरपंखों की भी खरीददारी हो रही है। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, नेहरु मार्किट में दुकानों पर ग्राहक खरीददारी को पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर भगवान लड्डू गोपाल की प्रिय मिठाई पंजीरी से संबंधित सामानों मावा, बूरा, गोले, मखाने, काजू, बादाम, किशमिश आदि की भी खूब खरीददारी की गयी। वहीं घरों मंे महिलाआंे ने अपनी तैयारियांे भी शुरू कर दी है।