मुठभेड के बाद अवैध कटान के 7 आरोपी गिरफ्तार

कैराना रोड स्थित पशु पैठ से दबोचे आरोपित
मांस, तमंचे, कारतूस, छुरी व कैंटर बरामद
दीपक वर्मा@ शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री की सख्त चेतावनी के बावजूद भी जिले में अवैध कटान का सिलसिला धडल्ले से जारी है। शामली कोतवाली पुलिस ने मुठभेड के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मांस, तमंचे, कारतूस, छुरी, तराजू बांट व एक कैंटर बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित आयुद्ध अधिनियम में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पशु कटान करने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बावजूद भी जिले में अवैध कटान का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला शनिवार की शाम कैराना रोड स्थित पशु पैठ पर देखने को मिला। कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह को सूचना मिली कि कैराना रोड स्थित पशु पैठ में कुछ लोग अवैध कटान कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही पशु पैठ पर पहुंची, वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम शाहनवाज उर्फ सोनू पुत्र मुस्तकीम निवासी मौहल्ला हाजीपुरा, सनव्वर पुत्र नसरा निवासी तिमरशाह गली नंबर 1, मुस्तकीम पुत्र इस्माइल, नौशाद पुत्र मुस्तकीम निवासीगण हाजीपुरा, तौफीक पुत्र रफीक व मोनिस पुत्र तौफीक निवासीगण तिमरशाह गली नंबर 1 व इस्लाम पुत्र बशीरा निवासी मौहल्ला गुलशननगर बताए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचे, कारतूस व छुरी के साथ-साथ काटा गया मांस, तराजू, बांट व एक कैंटर गाडी संख्या डीएल 1एलएक्स-1606 भी बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा सहित आयुद्ध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कटान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।